रायबरेली-मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में मां सरस्वती का किया गया पूंजन वा गंगा आरती,,,

रायबरेली-मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में मां सरस्वती का किया गया पूंजन वा गंगा आरती,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली- दक्षिण वाहिनी मां गंगा, महिर्ष गोकर्ण  एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली गोकर्णतीर्थ ,गोकना घाट पर कड़ाके की ठंड के बावजूद बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रातः पांच बजे से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में मां गंगा जी, एवं मां सरस्वती जी का पूजन , आरती,दीपदान किया गया। उपस्थित लोगों ने मां सरस्वती जी से सद्बुद्धि एवं परिवार कल्याण की कामना की।  संस्था के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने  बताया बताया कि   कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रातः काल  से गंगा स्नान प्रारम्भ हुवा और 12:00 बजे तक  हजारो लोगों ने स्नान किया , उपस्थित लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लेते हुए मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने तथा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा शिक्षा दिलाकर सदाचारी बनने का संकल्प लिया। समिति द्वारा गंगा जी को निर्मल एवम् स्वच्छ बनाने एवम् लोगों के सुरक्षा हेतु लाउड स्पीकर सेअपील लगातार की जाती रही। उक्त अवसर पर अर्पित कुमार गजानन प्रमोद पांडे अजय तिवारी राम अवधेश तिवारी अमित निषाद शिवराज सैनी सहित अनेक को लोग मौजूद रहे।