रायबरेली-पुलिस ने तीन नामजद समेत कुल 7 लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज,,,,

रायबरेली-पुलिस ने तीन नामजद समेत कुल 7 लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने का विरोध करने पर दबंगों ने मूकबधिर मजदूर की पिटाई कर दी,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत कुल 7 लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बड़ा सरबहदा गाँव निवासी दीलू सरोज मूकबधिर है और वो बाबूगंज बाजार स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में मजदूरी करता है,बताते हैं कि सोमवार को सेमरीरना पुर गाँव निवासी  इशमा बानो, मो इलियाज् व मो इसरार चार अन्य लोगों के साथ दुकान पर आये और तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी जब दीलू ने उन्हें रोका तो आरोप है कि सभी ने मिलकर गालीगलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी, बुधवार को पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।








[7/26, 6:58 PM] vipulshukla273: ऊंचाहार-पैसे के लेनदेन के विवाद में दबंग ने सगे भाई व चाचा को मारपीट कर घायल कर दिया ,एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई है।
मामला क्षेत्र के गांव पीपरी मजरे छतौना मरियानी का है, गाँव निवासी हरिश्चंद्र ने कुछ समय पूर्व अपने सगे भाई बबलू से बेटी की शादी में उधार के तौर पर कुछ रुपये लिये थे, जिसको लेकर वो हमेशा पैसा मांगने के नाम पर गालीगलौज करता है, बुधवार की शाम भी उसने गालीगलौज करते हुए हरिश्चंद्र से उधारी के पैसे मांगे तो उसने विरोध जाहिर किया, जिस पर उसने मारपीट करनी शुरू कर दी और बीचबचाव करने आये चाचा रामस्वरूप को भी पीट दिया, परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।