रायबरेली के रहने वाले बुजुर्ग ने शादी के लिये मांगे डेढ़ करोड़।*

रायबरेली के रहने वाले बुजुर्ग ने शादी के लिये मांगे डेढ़ करोड़।*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो-8423408484


रायबरेली-देवपुरी गांव के एक ग्रामीण ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को पत्र भेजा ।जिसके सापेक्ष डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में जांच टीम शनिवार को गांव पहुंची है ।  देवपुरी गांव के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र विश्राम चौधरी डेढ़ करोड़ रूपये , व्यापार के लिए दुकान , शादी के लिए लड़की की मांग को लेकर राज्यपाल को मांग पत्र भेजा । जिसको लेकर डिप्टी कमिश्नर जनार्दन सिंह , एडीओ कोआपरेटिव अनिल कुमार राय के नेतृत्व में जांच टीम देवपुरी गांव पहुंची । गांव में जब राजेश नहीं मिला तो टीम उसे ढूंढती हुई रेलवे क्रॉसिंग लालगंज रोड पर पहुंची । जहां राजेश से मुलाकात हुई । बातचीत के दौरान राजेश की मानसिक स्थिति सही नहीं मिली । जिसको लेकर डिप्टी कमिश्नर सीएचसी से डॉक्टरों की टीम लेकर उसके गांव दोबारा गए । डिप्टी कमिश्नर जनार्दन सिंह ने बताया कि राज्यपाल के पास डेढ़ करोड़ रुपए  , व्यापार के लिए दुकान व शादी के लिए लड़की को लेकर पत्र भेजा गया था । जिसको लेकर जांच की जा रही है ।  मानसिक स्थिति ठीक ना लगने के चलते डॉक्टरों की टीम भी बुलाई गई है । अभी जांच चल रही है । इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक एके जैसल , डॉक्टर गणनायक पांडेय , सुनील कुमार , अयोध्या प्रसाद , शेषमणि चौधरी सहित अन्य ग्रामीण व ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे ।