रायबरेली-75 वें गणतंत्र पर झंडारोहण के साथ चारो ओर दिखा उत्सव और उल्लास,,,

रायबरेली-75 वें गणतंत्र पर झंडारोहण के साथ चारो ओर दिखा उत्सव और उल्लास,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-राबरेली-शुक्रवार को भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद चारो ओर 75 वें गणतंत्र का उत्सव और उत्साह का नजारा दिखा है । विभिन्न संस्थानों में झंडारोहण के साथ विभिन्न सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति के आयोजन हुए है।
    तहसील मुख्यालय में एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने झंडारोहण कर राष्ट्र की खुशहाली और गणतंत्र के समृद्धि का संकल्प लिया है । उधर नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष ममता जायसवाल ने कमेटी के सदस्यों और अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ झंडारोगण किया । इस मौके पर कृष्ण चंद्र जायसवाल , मो फारूक , विष्णु शंकर पांडेय , मो अहमद समेत सभी सभासद और कर्मचारी मौजूद रहे । शहर के गवर्मेंट पी जी कालेज में प्राचार्य डा राजेश यादव ने ध्वजारोहण किया । उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है । हम सबको गणतंत्र के मजबूती के लिए सतत संकल्पित रहना होगा । इसके अलावा ब्लाक मुख्यालय , सीएचसी समेत सभी शिक्षण संस्थान , राजकीय कार्यालयों और निजी संस्थानों में झंडारोहण हुआ है। स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन भी किए गए है ।उधर नगर के अमीना राष्ट्रीय विद्यालय में युवा समाजसेवी  मोहम्मद इरफ़ान सिददीकी द्वारा इंटर हाईस्कूल में टॉप करने वाली छात्राओं को निजी तौर पर साइकिल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। जिसमें रोली साहू को इंटर मीडिएट में शानदार अंक हासिल करने और  हिना शाह ने हाई स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साइकिल दी गई । उधर तीन छात्राओं को स्कूल द्वारा लैपटाप बांटें गए, जुसमें आंचल साहू, शिखा,शगुन मौर्य शामिल रही। इसी तरह  हाईस्कूल की छात्रा तनुष्का साहू ,ललिता निर्मल,नैना,वर्षा,साहिल को भी प्रबंधक वसीम सिददीकी द्वारा हाईस्कूल में अच्छे प्रदर्शन के लिए साइकिल दी गई।
  इसके अलावा  नगर के मोहल्ला गायत्री नगर स्थित माय छोटा स्कूल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अमरनाथ त्रिपाठी ने राष्ट्रध्वज फहराया और तिरंगा को सलामी दी ।विद्यालय परिवार व बच्चों ने राष्ट्रगीत का गायन किया,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. त्रिपाठी ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने व्यक्ति और देश के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।इसके साथ सभी को सत्य निष्ठा से कर्तव्य  पालन  और  देश तथा  संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई।