रायबरेली-मालगाड़ी ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत,,

रायबरेली-मालगाड़ी ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत,,

-:विज्ञापन:-



रिपर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवगुलाम राय मजरे अरखा गाँव के पास मालगाड़ी ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मामला शुक्रवार की सुबह का है, जहां रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति की मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत हो गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, मृतक के चेहरे पर बड़ी बड़ी दाढ़ी थी और उसने सफेद कलर का कुर्ता पहन रखा था,वहीं मृतक की उम्र तकरीबन 60 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।