Raibareli-जिला अस्पताल के पैथालॉजी विभाग की मिली भगत से दलालो के हौसले बुलंद।

Raibareli-जिला अस्पताल के पैथालॉजी विभाग की मिली भगत से दलालो के हौसले बुलंद।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484



खुलेआम पैथालॉजी रजिस्ट्रेशन कक्ष की सीट पर बैठ कर करता है दलाली,उत्तर प्रदेशव की स्वास्थ्य सेवाएं अपनी कारगुजारियों की वजह से आए दिन चर्चा का केंद्र बनी रहती है, पैथालॉजी में दलालो की वजह से आम आदमी खुलेआम ठगा जा रहा है ऐसा ही एक ताजा मामला रायबरेली के जिला अस्पताल की पैथालॉजी में देखने को मिला,जहाँ पर तस्वीरों में कैद ये शख्स नरेन्द्र यादव है जो अक्सर जिला अस्पताल की पैथालॉजी में अक्सर बना रहता है ,इसके पीछे अस्पताल के कुछ कर्मचारी है जिनको फ्री में सुबह की चाय की व्यवस्था के लिए रोजाना दूध पिलाते है,इसी कारण इनको कोई कुछ बोलता नही और ये मरीजो को अपने साँचे में उतार लेता है और जांच के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलता है जिला अस्पताल की जांचों को खराब बता कर बाहर से करवाने में ये माहिर है, जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे केवल सफेद हाथी साबित हो रहे है,पैथालॉजी में दलालो का बोलबाला बढ़ता नजर आ रहा है, ऐसे में क्या सीएमएस महेंद्र मौर्य इन जैसे लोगों पर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा।