रायबरेली-एनटीपीसी के प्रभावित परिवारों ने जीविकोपार्जन के लिए भाजपा नेता को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-एनटीपीसी के प्रभावित परिवारों ने जीविकोपार्जन के लिए भाजपा नेता को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

एनटीपीसी प्रबंधन पर लगाया दूसरी कंपनियों को कार्य आवंटन का आरोप

ऊंचाहार-रायबरेली, एनटीपीसी से प्रभावित परिवारों ने जीविकोपार्जन हेतु सहकारी समिति द्वारा कार्य आवंटित किए जाने की मांग की है । पीड़ितों ने पूर्व लोकसभा उम्मीदवार व भाजपा नेता को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा है । उसके बाद भाजपा नेता प्रभावित लोगों को लेकर एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है ।
   ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना के स्थापना के समय बड़ी संख्या में किसानों की जमीन अधिग्रहीत की गई थी । जिसमें उस समय कुछ प्रभावित परिवारों को नौकरी दी गई थी । शेष परिवारों को जीविकोपार्जन के लिए परियोजना द्वारा ठेकेदारी का काम दिया जाता रहा है । ऊंचाहार परियोजना को जब एनटीपीसी ने अधिग्रहण किया तब से कई परिवार कुछ न कुछ रोजगार पाते रहे हैं । प्रभावित परिवारों का आरोप है कि समय समय पर एनटीपीसी द्वारा कार्य आवंटन के लिए विभिन्न शर्ते लागू की गई , जिसका इन प्रभावित लोगों ने पूरा किया । इसके बावजूद अब कार्य का आवंटन बाहरी निजी कंपनियों को किया जा रहा है , जिसके कारण इन परिवारों के सामने जीविका का संकट पैदा हो गया है । बुधवार को भाजपा नेता अजय अग्रवाल के ऊंचाहार आगमन पर प्रभावित लोगों ने उपरोक्त आशय का एक ज्ञापन सौंपा है । भाजपा नेता ने प्रभावित लोगों को आश्वस्त किया है कि इस प्रकरण में वह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से वार्ता करके समस्या का हल कराएंगे । इसी के साथ वह प्रभावित लोगों को लेकर एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक मनदीप छाबड़ा से मुलाकात की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेन्द्र सिंह सेमरा  मुख्तार अहमद , रमाकांत , शिव प्रसाद मिश्र , राधेश्याम , सुनील कुमार , राजेश कुमार , राम प्रकाश मिश्र , अभिषेक सिंह,रहीस प्रधान, आदि मौजूद थे ।