रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला हुई घायल,रेफर

रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला हुई घायल,रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला हुई घायल क्षेत्र के असलहापुर का है, गांव निवासी शिव कुमारी पत्नी गेंदालाल किसी काम से ऊंचाहार आई थी,घर जाते वक्त सवैया हसन के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी, राहगीरों की मदद से ऊंचाहार सी एच सी ले जाएगा , जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।।