Raibareli-मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं की दो बाइक , चौदह मोबाइल चोरी , जांच में जुटी पुलिस

Raibareli-मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं की दो बाइक , चौदह मोबाइल चोरी , जांच में जुटी पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-भवरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की दो बाइक व चौदह मोबाइल चोरी हो गए । पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है । आशियाना जनपद लखनऊ के रहने वाले नागेंद्र पाल व मनीष कुमार निवासी पाड़रिया थाना निगोहा बाइक से जलाभिषेक के लिए भवरेश्वर मंदिर आए हुए थे । दर्शन करने के बाद जब वह वापस आए तो देखा उनकी बाइक गायब थी । जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी है । रोहित मिश्रा निवासी निगोहा ने अपने परिवारी जनों के आठ मोबाइल बैग में रखकर एक दुकान में रख दिए । मंदिर से जलाभिषेक बाद लौटने पर दुकान से मोबाइल गायब मिले हैं । तहरीर के आधार पर दुकानदार आकाश चौरसिया के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है । वही एक अन्य श्रद्धालु ने भी बैग में छह मोबाइल रखकर एक दुकानदार के पास रखें थे । वहाँ से भी मोबइल गायब मिले हैं । इसी के साथ मंदिर परिसर से 23 पर्स चोरी होने के भी चर्चा है । 
       थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि दो बाइक चोरी होने की सूचना मिली है । चौदह मोबाइल दो दुकानदारों के पास अलग-अलग बैग में रखे गए थे । जो गायब मिले हैं । एक दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है । सभी घटनाओं की तफ्तीश की जा रही है ।