रायबरेली-रोडवेज बस नें पीछे से मारी टक्कर बाइक सवार दो लोग घायल,,,

रायबरेली-रोडवेज बस नें पीछे से मारी टक्कर  बाइक सवार दो लोग घायल,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




 ऊँचाहार-रायबरेली-घर से बाजार जा रहे बाइक सवार दो अधेड़ों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। दोनों गम्भीर रुप से घायल बाईक सवारों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस बस को कब्जे में लेकर पूंछ तांछ में लग गई है।
            ऊँचाहार नगर के वार्ड नम्बर 3 पूरे इछनी निवासी राम लखन 65 वर्ष कोतवाली क्षेत्र के अरखा निवासी अपने ड्राइवर मोहम्मद वसी 50 वर्ष के साथ बाईक पर सवार होकर अरखा से ऊंचाहार बाजार जा रहे थे थे। बताते हैं रास्ते में लखनऊ प्रयागराज राज्य मार्ग पर कैथवल मोड़ के निकट प्रयागराज की ओर से आ रही रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एचटी 3922 ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया। दोनों सड़क के किनारे गड्ढे में भरे पानी जा गिरे जिससे दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से दोनो घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा दोनो घायलों का ईलाज किया गया है। उधर पुलिस ने घटना में संलिप्त बस की कब्जे में लेकर पूंछ तांछ किया गया है।
     कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि दुर्घटना में घायल दो बाइक सवार की सूचना मिली थी। घटना में संलिप्त बस को नगर के चौराहे पर एचडीएफसी बैंक के सामने से पकड़ कर कब्जे में लेकर पूंछ तांछ करके नियमानुसार कार्यवाही करते हुए छोड़ दिया गया है।