Raibareli-तेजी से फैल रहा आंखों का संक्रमण,सावधानी और सतर्कता जरूरी : अजय प्रताप सिंह*

Raibareli-तेजी से फैल रहा आंखों का संक्रमण,सावधानी और सतर्कता जरूरी : अजय प्रताप सिंह*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*तेजी से फैल रहे आंखों के संक्रमण को जागरूकता से ही मात दिया जा सकेगा - समाजसेवी*

*तेजी से फैल रहे आंखों के संक्रमण को लेकर समाजसेवी ने लोगों से की अपील*



रायबरेली-इन दिनों आंखों का संक्रमण (कंजंक्टिवाइटिस) बहुत तेजी से फैल रहा है!इससे खुद को बचाने और लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए सावधानी और सतर्क रहने की जरूरत है!यह अपील सरेनी स्थित धनपालपुर गांव निवासी समाजसेवी अजय प्रताप सिंह (रोहित) ने लोगों से की है!उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर सकता है!इस वजह से संक्रमित होने वाले बच्चे या बड़े सभी को भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना चाहिए! लक्षण दिखाई पड़ते ही तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें!अपने आप को आईसोलेट कर लें!साथ ही साथ यह भी कहा कि अपनी इस्तेमाल की गई चीजों को किसी दूसरे को ना दें!इसके साथ-साथ अन्य कई सावधानियां बरतने की जरूरत है!तभी इसे फैलने से रोका जा सकेगा!श्री सिंह ने कहा कि पीड़ित बच्चे पूरी तरह से ठीक होने तक स्कूल से छुट्टी ले लें!संक्रमित बच्चे और बड़े सभी काला चश्मा पहने रहें!हालांकि स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह की व्यवस्था कर रही है लेकिन जागरूकता से ही कंजंक्टिवाइटिस को मात दिया जा सकेगा!