रायबरेली-बिजली खंभे में संविदाकर्मी खोल ले गया कट आउट मीटर बाक्स....

रायबरेली-बिजली खंभे में संविदाकर्मी खोल ले गया कट आउट मीटर बाक्स....

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

पांच सौ की आबादी अंधेरे में

ऊंचाहार-रायबरेली-बिजली विभाग का संविदाकर्मचारी गांव के खंभे में लगा कट आउट बाक्स निकाल ले गया ।जिसके कारण गांव की करीब पांच सौ की आबादी पांच दिन से अंधेरे में है । ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीओ से की है ।
     मामला नगर से जुड़े गांव मदारीपुर का है । गांव के बिजली के खंभे में कट आउट बाक्स लगा हुआ था । ग्रामीणों का कहना है कि पांच दिन पूर्व बिजली विभाग का एक संविदाकर्मचारी वहां पहुंचा और कट आउट बाक्स निकाल ले गया । उसने ग्रामीणों को बताया कि यह बाक्स उपकेंद्र में जमा होना है । ग्रामीणों ने जब उपकेंद्र में जानकारी की तो पता चला कि वाक्स उपकेंद्र में जमा नहीं हुआ है । इस बीच गांव में बिजली काफी कम तीव्रता से गांव को मिल रही है , जिसके कारण पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है । गुरुवार को गांव के प्रधान रामफेर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीओ से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है । इस मौके पर प्रमुख रूप से महेश कुमार , सुशील कुमार , रानी , कंचन , जगदीश , राम आसरे , राम नरेश और राम कृपाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मैजूद थे ।