रायबरेली-शराब पीकर गाली दे रहे युवक को मना किया तो फोड दिया सर,,,

रायबरेली-शराब पीकर गाली दे रहे युवक को मना किया तो फोड दिया सर,,,
रायबरेली-शराब पीकर गाली दे रहे युवक को मना किया तो फोड दिया सर,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-शराबी युवक द्वारा दी जा रही गालीगलौज करने का विरोध एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया, शराबी युवक ने व्यक्ति को डंडे से मारकर घायल कर दिया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मास्टरगंज मजरे ऊंचाहार देहात निवासी बबलू का कहना है बुधवार की शाम वो कस्बे के अकोढ़िया मोड़ पर खड़ा हुआ था, तभी रेलवे स्टेशन कालोनी निवासी साहिल शराब के नशे में आकर गालीगलौज करने लगा, जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि उसने सर में डंडा मारकर घायल कर दिया।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि साहिल निवासी रेलवे स्टेशन कालोनी के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।