Raibareli-बीआरसी में की गई मासिक समीक्षा बैठक

Raibareli-बीआरसी में की गई मासिक समीक्षा बैठक
Raibareli-बीआरसी में की गई मासिक समीक्षा बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेयी


जगतपुर-रायबरेली-महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी जगतपुर प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में जगतपुर के समस्त प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक बी0आर0सी0 जगतपुर में आयोजित की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा वर्तमान में संचालित विभागीय कार्यो की जानकारी प्रधानाध्यापकों के साथ साझा की गई व साथ ही जिन विद्यालय द्वारा

 अभी कार्य नही पूर्ण किया गया उन्ही चेतावनी देते हुए जल्दी से जल्दी अपना कार्य पूर्ण कर कार्यालय को अवगत कराने की बात की गई।कुछ विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए किए  जा रहे कर कार्यों को साझा भी किया गया जिससे दूसरे विद्यालय भी अपने विद्यालय में उन किया कलापों को लागू कर निपुण विद्यालय बना सके।आज की बैठक में ए0आर0पी0 अजय कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार शर्मा,पूजा कुमारी व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।