रायबरेली-शादी में राजनेता का यशगान बजाने को लेकर हुआ बवाल , 6 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज,,,,

रायबरेली-शादी में राजनेता का यशगान बजाने को लेकर हुआ बवाल , 6 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज,,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार- रायबरेली - शादी समारोह में अपने चहेते राजनेता का यशगान को डीजे में बजवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । जिससे शादी का मंडप रणभूमि बन गया । दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है , जिसमें तीन लोग घायल हुए है । पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है । 
      घटना सोमवार रात की है । नगर के एनटीपीसी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी थी । प्रतापगढ़ जनपद के शेख का पुरवा  परियावां निवासी रामचंद्र मौर्य की बेटी की शादी थी । बारात ऊंचाहार के जलालपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव से आई थी । रात में समारोह पूरे शबाब पर था । डीजे बज रहा था , जिसमें लोग डांस कर रहे थे । इसीबीच वहां कुछ युवक पहुंचे और डीजे में एक राजनेता के यशगान को बजाने को कहा । जिसका मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने विरोध किया तो बवाल हो गया । उसके बाद दर्जनों लोग भीड़ गए और एक दूसरे को घसीट घसीट कर पीटने लगे । जिससे वहां भगदड़ मच गई । महिलाएं बच्चे भाग कर छिप गए । करीब आधा घंटा तक शादी का मंडप युद्ध का मैदान बना रहा । चारों ओर अराजकता फैली हुई थी । इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले भाग गए । इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है । मारपीट के दौरान राहुल मौर्य निवासी गांव निगोहा समेत तीन लोग घायल हुए है । राहुल ने कोतवाली में चार लोगों को नामजद करते हुए कुल 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आरोपितों की तलाश की जा रही है । शादी का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है ।