Raibareli-एनटीपीसी ऊंचाहार के 10 खिलाड़ियों का हुआ नेशनल जु-जुत्सु चैंपियनशिप के लिए चयन।

Raibareli-एनटीपीसी ऊंचाहार के 10 खिलाड़ियों का हुआ नेशनल जु-जुत्सु चैंपियनशिप के लिए चयन।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

ऊंचाहार रायबरेली! जु-जुत्सु संघ रायबरेली एवं 
जु -जुत्सु संघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त  तत्वाधान में  मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय जु-जुत्सु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, लखनऊ, आदि जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी ऊंचाहार के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था, जिसमें 10 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल जुजुत्सु चैंपियनशिप के लिए अपना नाम दर्ज कराया बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में पर्णिका सिंह और आहना त्रिपाठी रहे जबकि बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में शिवेंद्र सिंह, अंश मौर्य, पीयूष कमल, युवराज मौर्य, नित्येन्द्र  प्रजापति, सूर्यांश पांडे, अभिज्ञान श्रीवास्तव, और सीनियर वर्ग में राहुल कुमार पटेल का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया। आगामी नेशनल चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों के द्वारा उत्तर प्रदेश का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।
जिला जु-जित्सु संघ रायबरेली के सचिव /पुर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने कहा जिस प्रकार राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है ठीक उसी प्रकार हमें राष्ट्रस्तरीय चैंपियनशिप में भी उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करना है। स्पोर्ट्स काउंसिल एनटीपीसी के सचिव उज्जवल प्रताप सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा हमारे लिए गर्व का पल है की हमारे यहां से 10 बच्चों का सिलेक्शन नेशनल के लिए हुआ है बच्चों को और कड़ी मेहनत करनी चाहिए जिससे उन्हें नेशनल लेवल पर भी सफलता मिल सके साथ ही ऐसे खिलाड़ी जिनके हाथ असफलता आई है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है अपनी कमियों को दूर कर आगे बढ़ने की कला ही खिलाड़ियों को अलग पहचान देती है इस अवसर पर आशीष गैरोला, लक्ष्मीकांत सिंह, विमलेश सिंह के साथ-साथ सभी सदस्यों ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा हमें अब नेशनल लेवल पर मेडल जितना है जिससे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ एनटीपीसी ऊंचाहार का नाम भी रोशन हो सके