Raibareli-मां दुर्गा के चौदहवें स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन*

Raibareli-मां दुर्गा के चौदहवें स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का किया गया आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*भंडारे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने चखा मां का प्रसाद*

*पिछले 14 वर्षों से लगातार जारी है सिलसिला*



सरेनी-रायबरेली-सरेनी ग्राम पंचायत में स्थित मां दुर्गा के चौदहवें स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया!भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां का प्रसाद चखा!इसके एक दिन पूर्व रामचरितमानस का अखंड पाठ भी कराया गया!यह सिलसिला पिछले 14 वर्षों से लगातार जारी है!यहां शुद्ध देशी घी में बनवाई जाने वाली बूंदी का प्रसाद घर-घर भिजवाया भी जाता है!शाम को मां शेरावाली की स्मृति में सब्जी पूरी खीर भी खिलाई गई!पर्यावरण की दृष्टि से इस भंडारे का विशेष महत्व है,क्योंकि यहां प्रसाद व भोजन मिट्टी के बर्तनों में परोसा जाता है!भंडारे के व्यवस्थापक राम चरन सिंह हैं,इनका कहना है कि मां के आशीर्वाद से उनके घर में सुख समृद्धि है!हर वर्ष 14 जून को इसका आयोजन करते आ रहे हैं! इसमें शामिल श्रद्धालुओं में भुल्लन सिंह,वंश बहादुर सिंह, कमल शुक्ला,राजेंद्र शर्मा,दुर्गा तिवारी,राम विलास दीक्षित, रामसेवक सिंह,शिव प्रकाश,दुर्गा भगत सिंह,प्रकाश सिंह,विकास सिंह,सूरज सिंह,शिवम सिंह,रोहित सिंह,संजय,बच्चा, सचिन,सुधीर,अंकित तिवारी, हीरालाल कश्यप,सर्वेश कुरील आदि मौजूद रहे!