Raibareli-शारदा नहर किनारे जंगल में अजगर निकलने से दहशत

Raibareli-शारदा नहर किनारे जंगल में अजगर निकलने से दहशत

-:विज्ञापन:-



 अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 392747



रायबरेली -बछरावां-थाना क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर के किनारे ग्रामीणों ने विशालकाय अजगर को दिखा ।जिसकी सूचना आनंन-फानन बछरावां पुलिस को दी गई है ।मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम बुलाकर अजगर की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन पास में एक गहरा गड्ढा होने के चलते अजगर इस गड्ढे में पुनः चला गया । इसके बाद ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि प्रतिदिन ग्रामीण शारदा नहर के किनारे जानवरों को चराने के लिए जाते हैं ।वन विभाग की टीम की अजगर पकड़ने में विफल साबित हुई है जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।