रायबरेली-कहीं अवैध संबंध तो नहीं व्यापारी पुत्र के हत्या की वजह

रायबरेली-कहीं अवैध संबंध तो नहीं व्यापारी पुत्र के हत्या की वजह

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -नगर के सर्राफ व्यवसाई राजेश कौशल के पुत्र शोभित की हत्या के मामले में पुलिस सूत्रों से अलग ही जानकारी मिल रही है।  जिसमें पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । बताया जाता है कि दोनो एक ही लड़की से प्रेम करते थे ।
    पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की सीडीआर के आधार पर प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऊंचाहार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की के संबंध नवाबगंज निवासी युवक से थे । जिसको वह उपहार देने के लिए शोभित की दुकान पर लेकर आता जाता था । इस बीच लड़की के संबंध शोभित से हो गए । लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से संबंध भी तोड़ लिए थे । यह भी जानकारी सामने आ रही है कि लड़की को लेकर शोभित दशहरा के दिन एनटीपीसी के मेले में गया था । जहां पर लड़की के दोनों प्रेमियों के बीच कहासुनी भी हुई थी । पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले चुकी है । नवाबगंज से गिरफ्तार युवक का नाम अरविंद कुमार बताया जा रहा है ।