रामलला के लिए बड़े से बड़ा पद त्याग कर सकता हूँ-मनोज पांडेय

रामलला के लिए बड़े से बड़ा पद त्याग कर सकता हूँ-मनोज पांडेय
रामलला के लिए बड़े से बड़ा पद त्याग कर सकता हूँ-मनोज पांडेय

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-एक नेता की सबसे बड़ी ताकत उसकी जनता होती है और जनता ही उसको उसे पायदान पर पहुंच जाती है जी पायदान से वह उसकी मदद कर सकता है हम इस बात को आपको क्यों बता रहे हैं कुछ तस्वीरों से आपको समझाने की अब प्रयास करते हैं बीते दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल बहुत तेज हो गई है क्योंकि समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक वी रायबरेली के उपचार विधानसभा से सपा विधायक मनोज कुमार पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उसे स्थिति के बाद आरोप प्रत्यारोप से होते हुए वह अयोध्या के रास्ते प्रभु श्री राम के दर्शन करने पहुंच गए और उसके बाद वह दर्शन करने ए अपने दर्शकों यानी जनता के पास और अपने आवास पर अपने शुभचिंतकों के साथ चर्चाएं की वह उनसे शुभकामनाएं बिल्ली यह तस्वीर मनोज पांडे की राजनीति के भविष्य की तासीर भी तय कर सकती है यह तस्वीर कहीं और कि नहीं मनोज कुमार पांडे के शहर स्थित आवास की है जहां पर रायबरेली जनपद के अलग-अलग क्षेत्र से उनके शुभचिन तक पहुंचे थे उनको शुभकामनाएं देने