रायबरेली-अंग्रेजी दवा पकड़े जाने में दुकान संचालक ने दिखाया विक्री का अनुबंध

रायबरेली-अंग्रेजी दवा पकड़े जाने में दुकान संचालक ने दिखाया विक्री का अनुबंध

-:विज्ञापन:-




       रिपोर्ट-सागर तिवारी

- स्वास्थ विभाग ने फिलहाल विक्री पर लगाई रोक

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के सुनसान स्थान पर छोटी सी दुकान से अंग्रेजी दवा के रैपर में स्थानीय पता लिखकर विक्री किए जाने के मामले में दुकान संचालक ने दवा निर्माता कंपनी से बिक्री अनुबंध पत्र प्रस्तुत किया है। दिखाया है । इसके बावजूद भी स्वास्थ विभाग ने दवा विक्री पर फिलहाल रोक लगा रखी है।
    जात हो कि ऊंचाहार सलोन मार्ग पर उमरन बाजार के पास एक छोटी सी दुकान से एलोपैथी  की प्रतिष्ठित और प्रचलित  दवा की बिक्री की जा रही थी। इन दवाओं के रैपर पर स्थानीय पता भी दर्ज किया गया था।  यह काम विगत करीब 3 साल से चल रहा था।  मामले खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ विभाग ने इस दुकान को सीज कर दिया , और  दुकान संचालक से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया था। इस बीच दुकानदार ने निर्माता कंपनी से अपना अनुबंध पत्र स्वास्थ विभाग अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया है। बताया जाता है कि दवा निर्माता कंपनी से दुकान संचालक ने दवा की मार्केटिंग का अनुबंध किया है। जिसमें उसे दवा की बाजार में अपना पता लिखकर विक्री करने का अधिकार प्राप्त है । इस दस्तावेज के बावजूद स्वास्थ विभाग ने अभी दवाओं की विक्री पर रोक लगा रखी है । स्वास्थ विभाग अभी प्रस्तुत दस्तावेजों की पड़ताल कर रहा है । ड्रग निरीक्षक शिवेंद्र सिंह ने बताया है कि दुकान संचालक ने दवाओं की  मार्केटिंग का अनुबंध पत्र दिया है । अभी पूरे मामले की जांच चल रही हैं। जांच पूरी होने तक दवाओं की विक्री और दुकान खोलने पर रोक जारी रहेगी ।