रायबरेली-कलयुगी बेटे के प्रताड़ित से आजिज होकर बुजुर्ग महिला ने कोतवाली में तहरीर,,

रायबरेली-कलयुगी बेटे के प्रताड़ित  से आजिज होकर बुजुर्ग महिला ने कोतवाली में तहरीर,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 



 ऊंचाहार-रायबरेली-कलयुगी बेटे द्वारा मारपीट करने व प्रताड़ित करने से आजिज होकर बुजुर्ग महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।
मामला क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गाँव का है, गाँव निवासी शकुंतला का कहना है कि उनका छोटा बेटा आये दिन उसे प्रताड़ित करता है और विरोध करने पर मारपीट भी करता है, अपने हिस्से के अनाज को बेचकर उनके हिस्से का अनाज का जबरन उपयोग करता है, गुरुवार की सुबह भी उसने अनायास ही उसकी पिटाई कर दी।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।