रायबरेली-खरौली गंगा नदी के पुल पर बाइक खड़ी कर गंगा नदी में लगा दी छलांग,,,,

रायबरेली-खरौली गंगा नदी के पुल पर बाइक खड़ी कर गंगा नदी में लगा दी छलांग,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली- बाबूगंज निवासी युवक ने पूरे तीर खरौली गंगा नदी के पुल पर बाइक खड़ी कर गंगा नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस नाविक व गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी कुछ भी अतापता नहीं चल सका। बताते हैं कि युवक पर बैंक का कर्ज था, जिसकी वजह से उसने गंगा नदी में छलांग लगाई है।
       बाबू बाजार निवासी महेश कुमार बाबूगंज बाजार में किराने की दुकान चलाता है। कोरोना काल में दुकान बंदी के चलते वह काफी कर्ज में डूब गया। बैंक का कर्ज भरने के लिए करीब पांच महीने पहले उसने अपना पुस्तैनी मकान भी बेंच दिया। लेकिन कर्ज की भरपाई नहीं हो सकी, जिसके चलते महेश कुमार क्षुब्ध रहता था। खरौली प्रधान प्रतिनिधि गंगा विष्णु यादव ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वह बाईक से पुल पर चक्कर लगा रहा था। फिर बीच पुल पर बाइक खड़ी कर उसपर पर बैठ गया। सुबह ग्रामीणों ने बाईक व चप्पल देख इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक के गंगा नदी में कूदने का अंदेशा जताते हुए परिजनों के साथ नाविक व गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयासों के बावजूद कहीं उसका अता पता नहीं चल सका। सूचना पर तहसीलदार दीपिका सिंह ने भी मौके पर पहुंच मामले के बाबत लोगों से पूछताछ की है। 
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। कड़ा मानिकपुर व प्रयागराज पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। कड़ा घाट से स्टीमर मंगाया गया है, जिसके बाद गंगा नदी मार्ग से प्रयागराज तक खोजबीन की जा रही है।