रायबरेली-चिनमय विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार ने आर्यभट्ट नें गणित चुनौती में किया कमाल,,,

रायबरेली-चिनमय विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार ने आर्यभट्ट नें गणित चुनौती में किया कमाल,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी अवसीय स्थित चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार मे प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में आयोजित सीबीएसई आर्यभट्ट गणित चुनौती में चिनमय विद्यालय एनटीपीसी ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के दो प्रतिभाशाली छात्रों - कक्षा 10 के मास्टर प्रणेश मोहंती और कक्षा 9 के मास्टर वेदांत अग्रहरि - ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
यह प्रतियोगिता दैनिक जीवन में गणित के अनुप्रयोग के माध्यम से सीखने में आनंद जगाने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 5050 स्कूलों के 5.5 लाख से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चिनमय विद्यालय ने इस चुनौती को बखूबी पूरा किया, यह साबित करते हुए कि वह समस्या-समाधान और आलोचनात्मक सोच जैसे महत्वपूर्ण गणितीय कौशल को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रणेश और वेदांत की उपलब्धि उनके समर्पण, दृढ़ता और विषय के प्रति प्रेम का प्रमाण है। उनकी सफलता न केवल उनके विद्यालय का गौरव बढ़ाती है, बल्कि अन्य छात्रों को भी गणित की चुनौतियों और खुशियों को अपनाने के लिए प्रेरित करती है।
सीबीएसई द्वारा प्रमाणित प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के 100 सर्वश्रेष्ठ छात्रों में शामिल होने के लिए प्रणेश, वेदांत और पूरे चिनमय विद्यालय समुदाय को बधाई! उनके उत्साह को युवा और बूढ़े सभी के मन में गणित के प्रति जुनून जगाने दें!