रायबरेली- गैस एजेंसी संचालकों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं का हो रहा शोषण,इस एजेंसी का बताया जा रहा वीडीओ

रायबरेली- गैस एजेंसी संचालकों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं का हो रहा शोषण,इस एजेंसी का बताया जा रहा वीडीओ
रायबरेली- गैस एजेंसी संचालकों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं का हो रहा शोषण,इस एजेंसी का बताया जा रहा वीडीओ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-एक तो ऐसे ही आमजनमानस महगाई की मार परेशान है दूसरी औऱ गैस एजेंसी गोदाम में गैस चोरी का विडीओ सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडीओ जगतपुर स्थित निशा इंडेन का बताया जा रहा है
अगर आप इंडेन का सिलेंडर चला रहे हो तो सतर्क हो जाये क्योंकि इस विडीओ में गैस एजेंसी के गोदाम में कर्मचारी का वीडियो गैस रिफिलिंग करते वायरल हो रहा है और घरेलू गैस सिलेंडर से गैस चोरी करके उपभोक्ताओं को चुना लगाया जा रहा है गैस एजेंसी संचालकों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं का हो रहा शोषण गैस एजेंसी परिसर में गैस के रिफिलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल उपभोक्ताओं के पास जाने से पहले एजेंसी परिसर में गैस की करवाई जाती है चोरी पहले उससे गैस चोरी करके दूसरे सिलेंडर में भरने का वीडियो हुआ वायरल निशा इंडेन गैस एजेंसी में कर्मचारियों का चोरी करते वीडियो हुआ वायरल जगतपुर विकासखंड क्षेत्र में स्थित है निशा इंडेन गैस एजेंसी यह वायरल विडीओ निशा इंडेन का बताया जा रहा है वही इस मामले को लेकर जब सेल्स ऑफिसर सुनीत सोनकर से बात की गई तो तो उन्होंने बताया है कि अभी मैंने विजिट  नही किया है वैसे रायबरेली में ऐसा कुछ नही होता है जबकि गैस रिफिलिंग करने वाले युवक का नाम चेतन बताया जा रहा है लेकिन सेल्स ऑफिसर साहब जानते हुए भी अंजान बन गए और मामले को टाल मटोल करने लगे लेकिन जिस तरह एजेंसी परिसर के गोदाम का विडीओ वायरल हुआ है यह विडिओ काफी सवाल खड़े कर रहा है हालांकि विडिओ वायरल होने के बाद क्या जांच हो पाती है य नही या फिर ऐसे ही उपभोक्ताओं का शोषण होता रहेगा।