रायबरेली-नाम बड़े दर्शन छोटे,,NTPC स्थित चौकी में एक कमरा तक नही,,,?

रायबरेली-नाम बड़े दर्शन छोटे,,NTPC स्थित चौकी में एक कमरा तक नही,,,?
रायबरेली-नाम बड़े दर्शन छोटे,,NTPC स्थित चौकी में एक कमरा तक नही,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी कर्मियों तथा परियोजना की सुरक्षा को लेकर करीब तीन दशक पूर्व आवासीय परिसर स्थित एक कमरे में पुलिस चौकी की स्थापना की गई थी। जर्जर भवन होने की वजह से पुलिस विभाग द्वारा परियोजना प्रबंधन से नए भवन के निर्माण की मांग की है।



        परियोजना तथा आसपास के दो दर्जन गांवों की सुरक्षा का जिम्मा एनटीपीसी की पुलिस चौकी को सौंपा गया है। कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था भी नहीं है तथा चौकी का भवन जर्जर हो गया है। परिसर के अंदर व बाहर सारी संपत्ति परियोजना की है। जिस पर पुलिस विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का भवन निर्माण नहीं किया जा सकता है। चौकी इंचार्ज पंकजराज शरद ने परियोजना के प्रबंधक से चौकी भवन निर्माण की मांग की है। चौकी इंचार्ज पंकजराज शरद ने बताया कि चौकी अंतर्गत पांच आरक्षी तथा एक उपनिरीक्षक की तैनाती की गई है। आवास की सुविधा न मिलने के कारण सारे लोगों को बाहर किराए के मकान में रहना पड़ता है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि चौकी भवन निर्माण को लेकर मामला संज्ञान में नहीं है।