Raibareli-तो आखिर जिलाधिकारी ने किस ग्राम प्रधान को जारी किया कारण बताओ नोटिस,पढ़ें पूरी खबर*

Raibareli-तो आखिर जिलाधिकारी ने किस ग्राम प्रधान को जारी किया कारण बताओ नोटिस,पढ़ें पूरी खबर*
Raibareli-तो आखिर जिलाधिकारी ने किस ग्राम प्रधान को जारी किया कारण बताओ नोटिस,पढ़ें पूरी खबर*

-:विज्ञापन:-

*रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर मांगा जवाब*

*छतौना ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस*

*नोटिस में निर्वाचित तीन सदस्यों की कमेटी गठित कर ग्राम प्रधान के कार्यों को संपादन करने का भी है उल्लेख*



रायबरेली-सरेनी विकास क्षेत्र की छतौना ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान को विकास कार्यों में अनियमितति के आरोप में जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है!छतौना गांव के रहने वाले नौशाद खान पुत्र इकबाल खान एवं सरताज खॉन व अन्य ग्राम वासियों ने छतौना ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की थी!इस पर तीन सदस्यीय जांच टीम ने जांच कर आख्या जिलाधिकारी को सौंप दिया था!इसमें मनरेगा समेत वित्त राज्य इंडियामार्का,ह्यूम पाइप,स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्य,नारा लेखन कार्य,मेसर्स अफसाना ब्रिक फील्ड के प्रोपराइटर सरताज खान द्वारा पूर्व



 ग्राम प्रधान के समय वर्ष 2020-21 में कराए गए 11 खड़ंजा मरम्मत कार्यों के संबंध आदि में अनियमितता करने का आरोप लगाया गया था!जांच आख्या के आधार पर जिलाधिकारी ने छतौना ग्राम प्रधान अजीजुन निशा को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि यदि आपका उत्तर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अथवा संतोषजनक साक्ष्यों सहित प्राप्त नहीं होता है तो यह मान लिया जाएगा कि आपको अपने पक्ष में कुछ भी नहीं कहना है तथा लगाए गए उपरोक्त आरोपों से आप पूर्णतया सहमत हैं!तत्पश्चात उपरोक्तानुसार आदेश पारित कर दिया जाएगा जिसके लिए आप पूर्णतया उत्तरदायी होंगे!नोटिस में निर्वाचित तीन सदस्यों की कमेटी गठित कर ग्राम प्रधान के कार्यों को संपादन करने का भी उल्लेख है!