रायबरेली-चिन्मय विद्यालय में हुए सत्संग में श्रोता हुए भाव विभोर,,,,

रायबरेली-चिन्मय विद्यालय में हुए सत्संग में श्रोता हुए भाव विभोर,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली। मंगलवार की देर शाम चिन्मय मिशन न्यू दिल्ली के आचार्य स्वामी प्रकाशानंद जी ने चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी की ओर से डीएवी के प्रेक्षागृह में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं समेत अभिभावक तथा श्रोता गण स्वामी जी का सत्संग सुनकर भाव विभोर हो उठे।
       मंगलवार की शाम डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के तहत स्वामी आचार्य प्रकाशानंद जी ने सत्संग का अर्थ बताते हुए कहा कि व्यस्त जीवन में सत्य का सानिध्य ही सत्संग है। गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए गुरु के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। स्वामी जी अभिभावकों से बीच-बीच में आध्यात्मिक प्रश्न पूछ कर सत्संग में उनकी बराबर की सहभागिता सुनिश्चित करते रहे। आपने सत्संग में कहा कि भगवत वाणी ही सत्संग है। इसलिए जहां भी मिले हमें सत्संग में भाग लेना चाहिए। अंत में निस्वार्थ भाव से कर्म, सत्संग अवश्य करो तथा गुरु के महत्व को समझो इन तीन बातों को अंगीकार करने पर बल दिया। सत्संग का समापन करते हुए स्वामी प्रकाशानंद जी द्वारा प्रसाद पुस्तिका का वितरण किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्रा भू प्रिया, यशस्वी, मायरा, आरोही, तनिष्ठा आदि छात्राओं ने संस्कृत में भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में सलाहकार अनिल सागर एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह समेत विद्यालय के छात्र-छात्राओं का समेत अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे।