Raibareli -घर के बाहर खेल रहे 6 वर्षीय बालक का हाथ चरमाशीन से कटा*

Raibareli -घर के बाहर खेल रहे 6 वर्षीय बालक का हाथ चरमाशीन से कटा*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट -माइकल जायसवाल

महराजगंज - रायबरेली - घर के बाहर खेल रहे एक 6 वर्षीय बालक का हाथ चारामशीन में चला गया जिससे उसका हाथ कट गया। बच्चें को लहूलुहान देख परिजन आनन फानन मे उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। 
घटना कोतवाली क्षेत्र के बैखरा गांव की है। गांव के ही कमलेश का 6 वर्षीय पुत्र अंश व अन्य गांव के बच्चे घर के दरवाजे पर खेल रहे थे। अचानक बच्चे का हाथ दरवाजे पर लगी चारामशीन में चला गया और कलाई व उंगली के बीच में कट गया। आनन फानन में उसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे हाथ में टांके लगा उसे घर भेज दिया।