रायबरेली में 'कातिल' चाइनीज मांझे का तांडव: बाइक सवार युवक का कटा गला, हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर

रायबरेली में 'कातिल' चाइनीज मांझे का तांडव: बाइक सवार युवक का कटा गला, हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

​रायबरेली- प्रतिबंध के बावजूद जिले में धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ताजा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक युवक का गला चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुरी तरह कट गया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। ​जानकारी के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के बरवारी पुर निवासी इरशाद खान उम्र 28 वर्ष किसी काम से शहर आए थे। देर शाम जब वह अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी मलिक मऊ ओवरब्रिज के पास अचानक हवा में लहराता हुआ चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। बाइक की रफ्तार होने के कारण मांझे ने उनके गले को गहराई तक काट दिया। इरशाद लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। ​घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि मंजर बेहद खौफनाक था। युवक के गले से काफी खून बह रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की ढिलाई के कारण ही बाजार में यह जानलेवा मांझा आज भी बिक रहा है। ​जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. आतिफ ने बताया कि युवक को आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। उसके गले पर मांझे से कटने का गहरा घाव था, जिससे काफी रक्तश्राव हो चुका था। अस्पताल में प्राथमिक उपचार और टांके लगाने के बाद भी हालत में सुधार न देखते हुए और सांस नली में संभावित खतरे को टालने के लिए उसे बेहतर इलाज हेतु लखनऊ रेफर कर दिया गया है। ​रायबरेली में रोजाना चाइनीज मांझे से कटने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मिल एरिया, सुपर मार्केट और सिविल लाइन जैसे इलाकों में पतंगबाजी के दौरान यह मांझा राहगीरों के लिए काल बना हुआ है।