रायबरेली-सीआईएसएफ कर्मी की तत्परता से खोया हुआ मोबाइल बरामद

रायबरेली-सीआईएसएफ कर्मी की तत्परता से खोया हुआ मोबाइल बरामद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी,एसबीआई कर्मी श्रीमती जूली वर्मा का मोबाइल एनटीपीसी कॉलोनी परिसर एसबीआई एटीएम के पास कहीं गुम हो गया । जिसकी सूचना महिला बैंक कर्मी श्रीमती  जूली वर्मा द्वारा CISF को दि गई। CISF ने समय न गवाते हुए तुरंत है छानबीन एवं तलाशी शुरू कर दी। जिस दौरान हेड कांस्टेबल तरुण की तत्परता एवं सूझबूझ से खोया मोबाइल सही सलामत बरामद कर लिया गया। जिसे एसबीआई बैंक कर्मी जूली वर्मा को सुपुर्द किया गया। इस मौके पर निरीक्षक रामसुरेश, क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक विकास चौधरी, एवं BHM  मनोज मोर्या उपस्थित रहे।