रायबरेली-प्रदर्शन के लिए लखनऊ गए शिक्षकों की बस पर हुआ हमला , पुलिस ने कराया सुलह

रायबरेली-प्रदर्शन के लिए लखनऊ गए शिक्षकों की बस पर हुआ हमला , पुलिस ने कराया सुलह

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- प्रदेश मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने गए शिक्षकों की बस पर ऊंचाहार में बड़ा हमला हुआ है। रोडवेज बस पर सवार कुछ लोगों ने शिक्षकों की बस को रोक कर ताबड़तोड़ पत्थर बाजी की, जिसमें कई शिक्षक घायल हुए हैं। कोतवाली पहुंचे शिक्षकों ने मामले की शिकायत की ,किंतु पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कर दिया है।
      मामला रविवार देर शाम का है ।रविवार को प्रदेश मुख्यालय पर शिक्षकों का प्रदर्शन था ।जिसमें कौशांबी जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षक निजी बस से प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन करने गए थे ।जहां से वापस लौट रहे शिक्षकों की बस शहर मुख्यालय के पास रूकी थी ।वहां पर रोडवेज बस में सवार कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था  ,उसके बाद निजी बस पर सवार शिक्षक अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए ।इस बीच रोडवेज बस पर सवार लोग ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों की बस को रोक लिया और उस पर ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया। कुछ शिक्षकों के साथ मारपीट भी की गई ।अचानक हुए हमले से परेशान शिक्षक सकते में आ गए । इस हमले में कुल सात शिक्षक घायल हुए हैं। इसके बाद किसी तरह जान बचाकर शिक्षक कोतवाली पहुंचे ।मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस कुछ युवकों को पड़कर कोतवाली ले आई ।उसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलझ कर दिया। सुलह समझौता के बाद शिक्षक कौशांबी के लिए रवाना हो गए ।कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। इसलिए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।