आपदा मित्र स्वयं सेवकों के साथ संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

आपदा मित्र स्वयं सेवकों के साथ संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

-:विज्ञापन:-




रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के क्रम में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायबरेली द्वारा एन0आई0सी0 रायबरेली में सायं 03.00 बजे जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में आपदा मित्र स्वयं सेवकों के साथ संवाद कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह, सेनानायक, पी0ए0सी0  जिलाकमाण्डेण्ट होमगार्डस, व अग्निशमन अधिकारी, तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव, आपदा लिपिक आशुतोष अवस्थी तथा अंकित पाण्डेय, जिला आपदा विशेषज्ञ के साथ जनपद के आपदा मित्रों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त ऑनलाइन कार्यक्रम स्वयं सेवा और निस्वार्थ सेवा की भावना को सम्मानित और प्रेरित करने के उद्देश्य से सम्पन्न किया गया।