Raibareli-दबंगो ने रास्ते को कराया बंद

Raibareli-दबंगो ने रास्ते को कराया बंद

-:विज्ञापन:-



रायबरेली-डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पुरे जोधी मजरे आफताब नगर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को संबोधित करते हुए एक शिकायती पत्र तहसीलदार को दिया है दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा कि गांव में ही ब्लॉक की तरफ से
कालिका प्रसाद के घर से दिनेश फौजी के दरवाजे तक खडंजा का निर्माण हो रहा था। लेकिन बुधवार को प्रतिपक्षीगण ज्ञानवती पत्नी संदीप कुमार व सरोज पत्नी राम सुमेर ने अवैध रूप से की गई शिकायत की वजह से तहसील प्रशासन द्वारा खड़ंजा के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया जिसकी वजह से मार्ग पर गिट्टी और पानी भरा हुआ है जिस वजह से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी कार्यालय डलमऊ पहुंचकर एसडीएम मनोज सिंह से बताया कि अवैध रूप से रास्ता बंद होने के कारण स्कूली बच्चों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है गांव में सिर्फ एक ही रास्ता है इसी रास्ते से पूरे गांव का आवागमन है अगर इस रास्ते को सही नहीं कराया गया तो हम लोग पूरे गांव वासी मिलकर तहसील पर धरने पर बैठ जाएंगे। इस मौके पर उषा, विमला ,रिंकी,मनोरानी, हेमलता बबली सहित दर्जनों महिलाएं एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठी रही। तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।