रायबरेली-गांधी विद्यालय की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर युवा भाजपा नेता की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

रायबरेली-गांधी विद्यालय की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर युवा भाजपा नेता की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

-:विज्ञापन:-



गांधी विद्यालय क्षेत्र की शैक्षणिक धरोहर, इसकी एक-एक इंच जमीन बच्चों के भविष्य के लिए: हरिओम चतुर्वेदी

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647



बछरावा रायबरेली। क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज की करोड़ों रुपये की बेसकीमती जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए भाजपा नेता हरिओम चतुर्वेदी ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार से वे विद्यालय परिसर के निकट  उक्त कीड़ा स्थल की भूमि पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक प्रशासन अवैध कब्जे को पूरी तरह हटाकर दोषियों पर कार्यवाही नहीं करता, उनका अनशन जारी रहेगा। युवा भाजपा नेता हरिओम चतुर्वेदी का आरोप है कि भू-माफियाओं ने मिलीभगत कर विद्यालय की सुरक्षित भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन और राजस्व विभाग को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन आश्वासनों के अलावा अब तक कोई ठोस जमीनी कार्यवाही नहीं हुई। विद्यालय की जमीन पर कब्जे के कारण छात्रों के भविष्य और संस्थान के विस्तार में बाधा आ रही है। अनशन स्थल पर स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा देखा जा रहा है। हरिओम चतुर्वेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "गांधी विद्यालय क्षेत्र की शैक्षणिक धरोहर है। इसकी एक-एक इंच जमीन बच्चों के भविष्य के लिए है। भू- माफियाओं को इस पर फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। प्रशासन को अब कार्यवाही करनी ही होगी। "भूख हड़ताल की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर भाजपा नेता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस आंदोलन ने क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कब तक ठोस कदम उठाता है।