रायबरेली-सरकारी सीमेंट से कराया जा रहा निजी निर्माण , वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली-सरकारी सीमेंट से कराया जा रहा निजी निर्माण , वीडियो हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली - सरकारी निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आपूर्ति की गई सरकारी सीमेंट से निजी निर्माण कराया जा रहा है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है । मामले में लोगों ने एसडीएम से शिकायत की है ।
      मामला क्षेत्र के गांव गुलरिहा मजरे सवैया धनी का है । गांव में एक निजी निर्माण हो रहा है । जिसमें पीपी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है । इस सीमेंट के खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध है । यह सीमेंट प्रदेश सरकार सरकारी निर्माण में आपूर्ति करती है । बताया जा रहा है कि यह सीमेंट गांव में बन रही पानी की टंकी के निर्माण हेतु आपूर्ति की गई थी । जहां से एक ट्रेडर्स ने चोरी छिपे खरीद ली। यह ट्रेडर्स प्रधान प्रतिनिधि भी है । इसमें एसडीएम के पेशकार की भी भूमिका बताई जा रही है । जो इसी गांव का रहने वाला है । पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की हैं, किंतु एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि उन्हे मामले की कोई जानकारी ही नहीं है।