Raibareli-गांव में तोड़कर फेंकी गई अंबेडकर प्रतिमा , दलित संगठनों में आक्रोश

Raibareli-गांव में तोड़कर फेंकी गई अंबेडकर प्रतिमा , दलित संगठनों में आक्रोश

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -भाजपा के मंडल अध्यक्ष और कंदरावा गांव के प्रधान पवन सिंह के गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़कर फेंक दिया गया है ।मामले की जानकारी शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को हुई। उसके बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया । कई  संगठनों ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है।
      क्षेत्र के गांव कंदरावा के अंबेडकर नगर मोहल्ले में बाबा साहब  डॉ भीमराव अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा लगी हुई थी। गुरुवार की रात इस प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़कर नीचे फेंक दिया। शुक्रवार के सुबह जब ग्रामीण सोकर उठे तो, अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखकर दंग रह गए ।मामले की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस बीच हिंदू संगठनों ने घटनास्थल पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जिसको लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया है। अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला हुआ है ।कई दलित संगठनों ने मामले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है ।इस बीच सलोन तहसील के एक दलित संगठन ने घटनास्थल पर धरना प्रदर्शन करने का आवाहन करते हुए मौके पर पहुंचने की समर्थकों से अपील की है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है ।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।