रायबरेली-गोकना घाट कार्तिक पूर्णिमा को राजकीय मेला घोषित करने की कवायद शुरू , डीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-गोकना घाट कार्तिक पूर्णिमा को राजकीय मेला घोषित करने की कवायद शुरू , डीएम को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली। पौराणिक  महर्षि गोकर्ण ऋषि एवम् राजा भागीरथ की तपोस्थली गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिवसीय मेले को राजकीय मेला घोषित करने की पहल की गई है । इसे  धर्मार्थ कार्य विभाग उत्तर प्रदेश वाराणसी से  राजकीय मेला घोषित करवाने हेतु मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा एक ज्ञापन डीएम हर्षिता माथुर  को प्रेषित किया गया।
         जिसमें गोकना घाट के वरिष्ठ पुरोहित और मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने आग्रह किया कि पौराणिक गोकना घाट को राजकीय मेला घोषित करवाया जाए। जिससे गोकना घाट में लगने वाले  तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला, प्रत्येक दो दिवसीय पूर्णिमा मेला ,नवरात्रि एवं विसर्जन मेला ,कांवड़ यात्रा मेला सहित अन्य मेलो में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान, दर्शन ,पूजन, अन्तिम संस्कार, पिंडदान, तर्पण आदि अनेकों धार्मिक अनुष्ठान करने भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। समिति द्वारा आयोजित गंगा महा आरती एवं दीपदान में भाग लेकर अपने वह अपने परिवार के कल्याण की कामना करते हैं। लोग नौका विहार भी करते हैं। दक्षिण वाहिनी मां गंगा , महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली होने के कारण इस घाट का विशेष महत्व है। इसलिए क्षेत्र के अलावा अमेठी सुल्तानपुर प्रतापगढ़ सहित अन्य जनपदों से भारी संख्या में लोग आते हैं । गोकना घाट के मेला हेतु सरकार की ओर से कोई बजट नहीं है। राजकीय मेल घोषित हो जाने से मेला क्षेत्र का अच्छा विकास होगा और प्रशासन को व्यवस्था करने में किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं होगी ।क्योंकि यह घाट कई राज्य मार्गों के समीप है। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक , एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी  सहित अनेकों विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।