Raibareli-12 साल कठिन परिश्रम के बाद किसान का बेटा बना CA ,बैसवारे में खुशी की लहर

Raibareli-12 साल कठिन परिश्रम के बाद किसान का बेटा बना CA ,बैसवारे में खुशी की लहर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली में लालगंज ब्लाक के सरायकुर्मी गांव के रहने वाले किसान गोवर्धन प्रसाद के बेटे पुष्पेंद्र कुमार ने बैसवारे का नाम रोशन करते हुए CA की परीक्षा उत्तीर्ण की है दरअसल पुष्पेंद्र ने अपने शुरुआती शिक्षा लालगंज स्थित काशी ब्राइट स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से हाई स्कूल 70% नंबर से पास की इंटरमीडिएट में 60% अंक मिले इसके बाद बीकॉम जागरण इंस्टीट्यूट कानपुर से 2011 में किया उसके बाद 2011 में ही CA की तैयारी शुरू की इसके साथ ही 2013 में एमकॉम कंप्लीट किया और CA फाइनल ग्रुप 1  2019 मे  और अब फाइनल ग्रुप 2 आज आए परीक्षा परिणाम में पूरा कर लिया पुष्पेंद्र कुमार द्वारा CA की परीक्षा पास करने की सूचना गांव पहुंची तो गांव के लोगों के साथ-साथ मित्रों द्वारा बधाई दी जा रही है 12 साल की कठिन परिश्रम के बाद पुष्पेंद्र को मिली सफलता की चर्चा खूब की जा रही है जिले के वरिष्ठ पत्रकार अमरेश कुमार उर्फ मिलन  को भी लोग बधाई दे रहे हैं दरअसल पुष्पेंद्र कुमार अमरेश के भांजे हैं जिसके चलते जिले के पत्रकारों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है, पुष्पेंद्र ने कहा कि मेरी कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा जो एक साधारण किसान होने के बावजूद भी मेरी पढ़ाई का खर्च उठाते हुए मेरा हौसला बढ़ाते रहे/