रायबरेली-पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए चोरों ने दो घरों से 15 लाख का माल किया पार

रायबरेली-पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए चोरों ने दो घरों से 15 लाख का माल किया पार

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

- वारदात से इलाके में सनसनी , दिन भर पुलिस करती रही पड़ताल 

ऊंचाहार-रायबरेली-बेखौफ चोरों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए दो घरों से 15 लख रुपए कीमत का माल और नगदी पार कर दिया है ।इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।पुलिस दिनभर मामले की पड़ताल करती रही किंतु कुछ भी हाथ नहीं लगा है। देर शाम तक मामले की प्राथमिकी भी नहीं दर्ज हुई थी।
         मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरी मजरे छतौना मरियानी का है। गांव के निवासी सर्वेश सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार हैं। उनके पड़ोस में उनके पारिवारिक दादा का घर है। बताया जाता है कि चोर छत के रास्ते घरों में घुस गए और घर के कमरों को खंगाला ।कमरों में जहां जो भी कीमती सामान मिला उसे ले लिया। इसके बाद पड़ोस के सत्येंद्र बहादुर सिंह के घर पहुंचे ।एक कमरे में सत्येंद्र सिंह सो रहे थे। उन्होंने उस कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। चोर पूरे घर को खंगाल कर बाहर निकल रहे थे कि सत्येंद्र सिंह की आंख खुल गई। उन्होंने किसी तेरे दरवाजा को खोल और उनका पीछा किया। उनके अनुसार दो चोर बाइक से आए थे। वह बाइक लेकर भागे तो उन्होंने उनका पीछा किया उनकी आवाज सुनकर गांव के लोग भी एकत्र हो गए ।लेकिन कर बड़े आराम से चले गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग भी एकत्र हो गए । सूचना पाकर पुलिस भी गांव पहुंची । सुबह होने पर कोतवाल भी गांव पहुंचे और दिन भर मामले की पड़ताल करते रहे , किंतु कोई सुराग नहीं मिला है । यही नहीं पुलिस ने देर शाम तक मामले की प्राथमिकी तक नहीं दर्ज की थी । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में जांच जारी है । मामले के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है ।