रायबरेली: पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

रायबरेली: पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली के पुलिस लाइन प्रांगण में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और पुलिस बल द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया। परेड में पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों ने अनुशासन और एकरूपता का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
इस अवसर पर बेहतर कार्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्लाटूनों को मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर पुलिसकर्मियों के चेहरे पर उत्साह और गर्व साफ दिखाई दिया।
कार्यक्रम में जिला जज, जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया।
पुलिस लाइन परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया, जहां राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के बीच गणतंत्र दिवस का यह आयोजन पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।