रायबरेली-ब्लाक कार्यकारिणी के द्वारा सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

रायबरेली-ब्लाक कार्यकारिणी के द्वारा सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। ब्लॉक कार्यकारिणी के द्वारा विकास क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मचारियों को अंग वस्त्र से सम्मानित करने का काम किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज चौरसिया ने कहा कि हमारे कर्मचारी पूरी मेहनत से गांव की सफाई कर रहे हैं और वह सरकार की प्रमुख योजनाओं में भी सहयोग करते हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कर्मचारी भारत चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में भी सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ हर प्रकार से खड़े रहने और किसी भी कर्मचारी का शोषण न होने की भी बात भी कही है। इस मौके पर संगठन के महामंत्री राजेश, कोषाध्यक्ष रामकरण, उपाध्यक्ष जय नारायण, राजकुमार, सत्यनारायण, रमेश गौतम, रामहेत, अनिल कुमार, मनोज कुमार, महेश प्रसाद, कन्हैयालाल सहित सभी ग्राम सभाओं के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।