रायबरेली-टप्पेबाजी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली-टप्पेबाजी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-



बछरावां पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। दिनांक 22 जनवरी 2026 को वादिनी के द्वारा थाना बछरावां पर उसके साथ हुई टप्पेबाजी की घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस संबंध में थाना बछरावां पर मुकदमा अपराध संख्या 56/2026 धारा 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2026 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत उक्त अभियोग के अंतर्गत बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस के वांछित प्रकाश में आए चार अंतर्जनपदीय अभियुक्तगण 1.सागर राय पुत्र शंकर राय निवासी नीलमथा कटहरी बाग पाल डेरी थाना सदर कैंट जनपद लखनऊ 2. हर्ष पाल पुत्र अजय पाल निवासी 594घ/19 भगवंत नगर नीलमथा थाना सदर कैंट जनपद लखनऊ 3.लकी सोलंकी पुत्र रमेश उर्फ टार्जन निवासी नीलमथा कटहरी बाग पाल डेरी थाना सदर कैंट जनपद लखनऊ  4.नारायण उर्फ नारों पुत्र अर्जुन वर्तमान पता नीलमथा कटहरी बाग पाल डेरी थाना सदर कैंट जनपद लखनऊ को एक जोड़ी कान के टप्स (पीली धातु) के साथ थाना क्षेत्र के लालगंज बाईपास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर शनिवार को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि दिनांक 13 जनवरी 2026 को हम चारों लोगों ने कस्बा बछरावां में एक महिला से छल करके नोट की गड्डी जिसमें ऊपर व नीचे 500 के असली नोट लगे थे व बीच में कागज लगा था। उस महिला को देकर वह बरगलाकर छल कपट व धोखे से उसके कान के दोनों टप्स ले लिए थे, जिसके बाद हम लोग लखनऊ चले गए थे, पुन: हम लोग घटना के उद्देश्य से बछरावां आए थे कि हमें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में अभियुक्त लकी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राजन कुमार, उप निरीक्षक नियाजी हुसैन, मुख्य आरक्षी धरनीधर, आरक्षी काशिब अहमद, होमगार्ड चालक दीपक कुमार की महती भूमिका रही।