रायबरेली-सावन माह में बाबा बैजनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस हुई रवाना

रायबरेली-सावन माह में बाबा बैजनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस हुई रवाना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

र्ऊँचाहार-रायबरेली- कबीर चौराहे से करीब पांच दर्जन श्रद्धालु कावड़ लेकर जल बस से विसर्जन के लिए बाबा बैजनाथ धाम रवाना हुए हैं। हिन्दू और मुस्लिम ने मिलकर श्रद्धालुओं को पानी, कोल्ड ड्रिंक, मिठाई खिलाकर उन्हें बिदा किया है। 
            ऊंचाहार क्षेत्र के कबीर चौराहा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किशुनी सराएं गांव निवासी वरिष्ठ समाज सेवक संजय शुक्ला की अगवई में बाबा बैजनाथ जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई जिसमें करीब साठ श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया । इस वर्ष सावन माह के मंगलवार को कबीर चौराहे से बाबा बैजानाथ धाम के लिए करीब साठ श्रद्धालुओं से भरी बस रवाना हुई है। श्रद्धालुओं के रवाना होने से पहले फर्नीचर का शो रूम चलाने वाले अब्दुल शकूर ने सभी श्रद्धालुओं को उत्तम जलपान कराया। राजू गुप्ता ने कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर बिदा किया। श्रद्धालुओं से भरी बस कबीर चौराहा से रवाना हुई। ऊँचाहार नगर के मुख्य चौराहे के निकट स्थित हनुमान मन्दिर के सामने सर्राफा व्यवसाई पूर्व प्रधान लालचन्द कौशल के घर पर रुकी जहां। पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता के सुपुत्र जिला पंचायत सदस्य ने सभी श्रद्धालुओं को ठंडा तथा मिष्ठान वितरण किया उसके बाद बस ने बाबा बैजनाथ के लिए प्रस्थान किया। बस ऊंचाहार से रवाना होकर बिहार प्रान्त की जायेगी जहां श्रद्धालु सुल्तानगंज में जल भरेंगे उसके बाद कावड़ लेकर करीब 115 किलो मीटर पैदल चलकर बाबा बैजनाथ धाम मन्दिर में जल विसर्जित करेंगे। जिसके बाद काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाकर वापसी करेंगे। बाबा बैजनाथ धाम जाने वालों में प्रमुख रूप से संजय कुमार शुक्ल, कुल्लू शुक्ल ( नन्दी बाबा) लालचंद कौशल, शीतला प्रसाद मौर्या समेत दर्जनों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।