रायबरेली – निःशुल्क विशाल नेत्र परीक्षण व खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन

रायबरेली – निःशुल्क विशाल नेत्र परीक्षण व खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली जनपद के सतांव ब्लॉक अंतर्गत जातुआ टप्पा गांव में निःशुल्क विशाल नेत्र परीक्षण शिविर एवं खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी सचिन सिंह चौहान के नेतृत्व में किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
नेत्र परीक्षण शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों की आंखों की जांच की गई। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं, वहीं गंभीर नेत्र रोग से पीड़ित लोगों को आगे के उपचार के लिए परामर्श भी दिया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा।
कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को लेकर गांव में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।
इस मौके पर सचिन सिंह चौहान ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है और आगे भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजन की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की मांग की।