रायबरेली-सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को झेलना पर रहा है दंश,,,,,,?

रायबरेली-सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को झेलना पर रहा है दंश,,,,,,?
रायबरेली-सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को झेलना पर रहा है दंश,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण एक बार फिर से किसानों को इसका दंश झेलना पड़ा है,शारदा सहायक नहर से होकर गुजरी गंगनहर की पटरी कटने से कटी हुई धान की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई, जानकारी के बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कटी हुई नहर को बन्द किया है, किसानों में नहर विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।


मामला क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज गांव के पास का है, जहां बुधवार की सुबह शारदा सहायक नहर से निकली गंगनहर की पटरी कटने से आसपास कटी किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई, किसानों को काफी देर बाद मामले की जानकारी हुई तो सूचना नहर विभाग को दी गई लेकिन आरोप है कि कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा,जिसके बाद किसानों ने मौके पर पहुंचकर कटी हुई पटरी को बन्द किया,किसानों में जयशंकर, गोकुल प्रसाद, प्रेमशंकर, गोकरन, रामसुमेर, राम अधार सरोज, घनश्याम समेत दर्जनों किसान शामिल है, जिनकी सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हुई है, किसानों में नहर विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।