रायबरेली-ट्रक ने तोड़ा रेलवे गेट का सेफ्टी पोल , रात दो बजे की घटना

रायबरेली-ट्रक ने तोड़ा रेलवे गेट का सेफ्टी पोल , रात दो बजे की घटना

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - नगर के कोतवाली रोड स्थित रेलवे गेट के सेफ्टी पोल को बुधवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि गहराई में गड़ा मजबूत सेफ्टी पोल टूटकर जमीन पर गिर गया । घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया है ।
       यह हादसा बुधवार रात करीब दो बजे हुआ है । नगर का एकमात्र रेलवे गेट पर बुधवार की रात एक ट्रक एनटीपीसी की ओर से तेजी गति से आया और उसने रेलवे गेट बूम से पहले किनारे पर लगे लोहे के सेफ्टी पोल को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि सेफ्टी पोल टूटकर जमीन पर गिर गया । इस टक्कर के कारण काफी तेज धमाके जैसी आवाज हुई और आसपास के लोगों की नींद टूट गई । गेट मैन भी झटके के साथ उठा और उसने बाहर देखा तो सेफ्टी पोल टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था और ट्रक मौके से फरार हो चुका था । गेट मैन ने रात में ही रेलवे और आर पी एफ के अधिकारियों को सूचना दी । मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना स्थल की छानबीन की है । स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस बल और तकनीकी विभाग के अधिकारी घटना की जांच और कार्रवाई कर रहे हैं । इससे रेल संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है ।