आखिर क्या वजह है जो CM योगी से ज्यादा चर्चा का विषय बनी रायबरेली डीएम

आखिर क्या वजह है जो CM योगी से ज्यादा चर्चा का विषय बनी रायबरेली डीएम
आखिर क्या वजह है जो CM योगी से ज्यादा चर्चा का विषय बनी रायबरेली डीएम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824



आज सीएम योगी के रायबरेली पहुंचने पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उनका उसी अंदाज में स्वागत किया। जिस अंदाज में इससे पहले उन्होंने बहराइच में किया था। इस दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव दौड़ती नजर आई।


मुख्यमंत्री के पीछे दौड़ लगाकर चर्चा में आई जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज फिर एक बार उस दौड़ की यादे ताजा कर दी। जैसे उन्होंने बहराइच में सुर्खियां बटोरी थी।

इस बार मौका था मुख्यमंत्री योगी आज स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दे चुके राणा बेनी माधव सिंह की 218वीं जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राणा बेनी माधव सिंह की 218वीं जयंती पुष्पांजलि अर्पित किया।

लेकिन कार्यक्रम स्थल के नजदीक बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री से पहले पहुंचने के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने दौड़ लगा दी। उनके रवाना होने के कुछ देर पहले ही वो हेलीपैड की ओर दौड़ लगाती नजर आई।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे अपने मोबाइल पर कैद कर लिया। जैसे ही ये वीडियो मीडियाकर्मियों के पास पहुंचा लोगों के दिमाग में वो समय ताजा कर दिया जब माला श्रीवास्तव इसी तरह बहराइच में दौड़ लगाकर चर्चा में आई थी। माला श्रीवास्तव रायबरेली की डीएम है। आज फिर माला श्रीवास्तव सीएम के स्वागत में पीटी ऊषा की तरह दौड़ती नजर आई।

आज का ये कार्यक्रम रायबरेली में आयोजित किया गया था। इस दौरान सीएम योगी ने 1857 क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि यूपी की धरती स्वतंत्रता संग्राम की धरती है।