Raibareli-जिलाधिकारी के निर्देश पर 33 कर्मचारियों की कुर्सी में बदलाव

Raibareli-जिलाधिकारी के निर्देश पर 33 कर्मचारियों की कुर्सी में बदलाव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली जनपद में जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर कई कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र के पटल में परिवर्तन किया गया है जिनमें कुछ कर्मचारियों को एक से ज्यादा विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। कुल 33 ऐसे कर्मचारी हैं जिनके पटल में परिवर्तन किया गया है यह पटल परिवर्तन उनके तैनाती की अवधि के साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर भी की निर्भर रहा है इस पूरे परिवर्तन के बीच देखा गया है की बाल जी विद्यार्थी जो रायबरेली



 के कलेक्ट्रेट में प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात थे उनके सेवानिवृत्त होने के बाद शासकीय कार्य हित में मनोज श्रीवास्तव जो नाजिर सदर के पद पर तैनात हैं उनको उनके विभाग के साथ-साथ प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट का भी अतिरिक्त भार दिया गया है वही अभिलेखों में प्रधान सहायक की जिम्मेदारी का निर्वाहन भी नाज़िर सदर को करना रहेगा। इम्तियाज अहमद जो शस्त्र लिपिक के पद पर लगभग 3 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके हैं उनका नवीन प्रस्तावित पटल सामान्य लिपिक होगा जिसके साथ साथ शस्त्र पटल का अतिरिक्त कार्यभार भी उनको ही निभाना रहेगा।