रायबरेली-ऊँचाहार नगर में माॅय छोटा स्कूल में मदर्स डे पूरे उल्लास से मनाया गया,,,,

रायबरेली-ऊँचाहार नगर में माॅय छोटा स्कूल में मदर्स डे पूरे उल्लास से मनाया गया,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली- नगर के मॉय छोटा स्कूल में मदर्स डे उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्किल्ड कार्यक्रम संपन्न हुए। इसके पहले बच्चों की मम्मियों का स्वागत स्कूल की संचालिका मेनका कपूर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी  नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल का स्वागत स्कूल की संरक्षिका आशा महिंद्रा ने पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रिद्धि केसरवानी के संबोधन के साथ हुआ। बाद में मम्मी और बच्चों ने रैम्प वाक, ब्लो पेंटिंग व क्रॉफ्ट एक्टिविटी, फाइंड डिफरेंस इन द एक्टिविटी, पेंग्विन वॉक एक्टिविटी समेत कई रंगारंग कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसकी उपस्थित लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। बाद में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिन्ह, गिफ्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर किरन चौहान, सोनी गुप्ता, सुमन, ज्योति वर्मा, लेखा, चांदनी, आंचल गौतम, अर्चना मौर्या, सुहासिनी पाठक, शाम्भवी, ज्योत्सना , खुसी समेत अन्य मौजूद रहे।